The full moon of the holy month of Magh is on February 9, 2020. This month is said to be the month of Lord Bhaskar and Shrihari Vishnu. On this occasion, there will be a dip of faith in the river and the lake across the state including the capital. Bathing and donation on Maghi Purnima is of special importance. It is believed that Kalyug also started from this day. Know the Maghi Purnima Vrat Katha and Magh Purnima Mythological Story.
पवित्र माघ मास की पूर्णिमा 9 फरवरी 2020 को है। यह मास भगवान भास्कर और श्रीहरि विष्णु का माह बताया गया है। इस मौके पर राजधानी सहित पूरे प्रदेश में नदी व सरोवरों में आस्था की डुबकी लगेगी। माघी पूर्णिमा पर स्नान व दान का खास महत्व है। मान्यता है कि इस दिन से ही कलयुग की भी शुरुआत हुई थी। वीडियो में माघी पूर्णिमा की पौराणिक कथा देखें और जानें क्या है माघ पूर्णिमा व्रत कथा ।
#MaghPurnimaVratKatha #MaghiPurnima2020 #MaghiPurnimaKatha